*अवैध रूप से डंप की गई रेत हुई जप्त* *खनिज टीम की कार्यवाही रही औपचारिक* *सेवढ़ा थाना प्रभारी की सुचना पर की गई रेत जप्त*
*सेवढ़ा ब्रेकिंग।।* सेवढ़ा अनुभाग में एक दर्जन से अधिक खदानें चालू हो गई है जिसके चलते सेवढ़ा में भी प्रशासन की मदद से छोटे मोटे रेत माफिया सक्रिय हो गए जिसके चलते जगह जगह सेवढ़ा रेत के रखे होने की सूचना थाना प्रभारी जय किशोर राजोरिया को लग रही थी उन्ही की सूचना पर खनिज विभाग की टीम दुवारा अवैध रूप से डंप पड़ी रेत को तीन जगहों से बरहा रोड स्थित हैलीपेड, बायपास रोड स्थित कृष्णा होटल के पीछे से रेत जप्त की। जिसमे करीब 90 ट्रॉली में लगभग रेत जप्त की गई। इस कार्यवाही से सेवढ़ा में रेत माफिओ में हड़कंप मचा हुआ है वंही मीडिया कर्मी दुवारा जब खनिज अधिकारी पी के शर्मा से बात की गई तो पूछा गया कि हैलीपेड पर पुराने डंप भी शील्ड किये गए उसमें रेत चोरी हो गई तो बताया कि जो भी आरोपी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। जब रुहेरा रेत खदान को लेकर चर्चा की गई तो पूछा गया कि एल एंड टी मशीन से अवैध रूप से खनन कराया जा रहा है तो कहा कि अगर परमिशन होगी तो हम कुछ नही कर सकते और उसकी परमिशन दिखवा देंगे। जबकि रुहेरा रेत खदान को लेकर कई ग्रामीण ने मिलकर तहसीलदार सेवढ़ा को ज्ञापन सौपा था और कार्यवाही करने की मांग की है ।