बुंदेलखंड की नगरी में जी जोरा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण मैं कवि सम्मेलन हुआ संपन्न भारत के कई राज्यों से आए कवियों ने दी शिरकत देश के कई पार्टियों पर साधा निशाना अपने शब्दों में कहा कि देश की जनता के हित में काम करना ही पार्टी के लिए हितकारी रहेगा क्योंकि जनता ही सरकार को बनाती है और सरकार को गिरा भी देती है वहीं दूसरी ओर कवियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज बुंदेलखंड की नगरी में अमित राय एक उभरती राजनीतिक छवि वाले नेता बनेंगे इन्होंने जो बीड़ा उठाया है वह हितकारी है पहली बार 51 कन्याओं का निशुल्क विवाह करना जनहित के लिए बहुत ही अच्छा संदेश देने का कार्य किया है इस आयोजन में संत श्री दंदरौआ सरकार भी प्रांगण में पहुंचे अपने अमूल्य शब्दों द्वारा जनता को संदेश देते हुए कहा कि वास्तव में अमित राय का यह यह कार्य देखने लायक है और मैं इस कार्य को अमित राय को धन्यवाद देता हूं और भी कई संत प्रांगण में पधारे थे इसी दौरान प्राचीन हनुमान जी का मंदिर का नामांतरण किया गया मंशापूर्ण हनुमान रखा गया श्रीमद् भगवान कथा का आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में जनता रही मौजूद
कवि सम्मेलन हुआ संपन्न ..अमित राय