रावतपुरा सरकार को सुनने एवं देखने को उमड़ी भीड़

रावतपुरा सरकार को सुनने एवं देखने को उमड़ी भीड
 आज बुंदेलखंड की नगरी में ओरछा तिगेला क्षेत्र में हो रही भगवान राम कथा एवं 21 युवतियों का निशुल्क विवाह समारोह में जोकि 30 दिनांक को संपन्न होने जा रहा है आज कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद कई नेता एवं शासन के अधिकारियों ने सम्मान के साथ शीश नवाया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया रावतपुरा सरकार ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी लोगों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वहीं दूसरी ओर अमित राय को राजनीति में ऊंचे शिखर पर पहुंच आशीर्वाद देता हूं आने वाले समय के आप बड़े राजनीतिक होंगे आज तीसरा दिन हुआ संपन्न आज 5 से 6 हजार महिला एवं पुरुष रहे मौजूद इस बुंदेलखंड की नगरी में पहली बार देखने को मिला है कि राय परिवार द्वारा 21 कन्याओं का विवाह निशुल्क किया जा रहा है कैसा व्यक्ति कभी कभी देखने को मिलते हैं आशुतोष तिवारी जो की ग्वालियर एवं भोपाल संगठन  संभाग प्रभारी है एवं साध्वी भाग्यश्री देवी भी मौजूद रहे