संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न  फिरोज खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन किया गालव  श्री ट्रॉफी पर कब्जा

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न 
फिरोज खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन किया गालव  श्री ट्रॉफी पर कब्ज


 ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शिववीर सिंह भदोरिया एवं सचिव इमरान खान पठान ने बताया है कि युवाओं में तेजी से बढ़ते लोकप्रिय खेल बॉडीबिल्डिंग के विकास के क्रम में इस वर्ष भी संस्था द्वारा संभागीय स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन नाट्य मंदिर हॉस्पिटल रोड में किया गया जिसमें की 100 से अधिक बॉडीबिल्डरो में भाग लिया बॉडीबिल्डरो के द्वारा संगीत की धुन पर शरीर साधकों ने अपनी बॉडी का प्रदर्शन किया जिसमें की चैंपियन ऑफ चैंपियन फिरोज खान बने वही बंटी खान बेस्ट पोजर एवं बेस्ट मस्कुलर बॉडी साकिर खान बने इस भव्य कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि माननीय दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक जी थे उन्होंने अपने उद्बोधन में बॉडीबिल्डिंग खेल को हरसंभव आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा एवं शासन के द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया मुख्य अतिथि का स्वागत करने वालों में जहीर खान पठान इब्राहिम पठान संदेश जैन अजय चौरसिया ज्योतिराज सिंह भदोरिया  आदि ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन  गजेंद्र तिवारी अध्यक्ष - खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी ने किया एवं आभार प्रदर्शन सलमान खान ने किया इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार हैं से 55 किलोग्राम में प्रथम अजीत सिंह द्वितीय कपिल तृतीय जय शिव 55 से 60 किलोग्राम वजन में प्रथम बंटी खान द्वितीय नरेश राजपूत तृतीय सूरज कुशवाह 60  से 65 किलोग्राम में फिरोज खान प्रथम द्वितीय आशीष शर्मा तृतीय योगेंद्र सोनी 65 से 70 में सुरजीत सिंह प्रथम द्वितीय धीरज लोधी तृतीय संदीप उदल 70 से 75 किलोग्राम में राम लखन प्रथम द्वितीय बाबू माहौर तृतीय सिद्धार्थ रोहित एवं 75 से 80 किलोग्राम में वसीम कुरेशी प्रथम रहे।।