स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा सिगरेट, बीड़ी और गुटखा
अभियान चलाकर कार्रवाई की गई
ग्वालियर।कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज के 100 मीटर दायरे में सिगरेट, बीड़ी और गुटखा बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर ने नायब तहसीलदार श्री वंदना यादव और नगर निगम के अमले के साथ पटेल स्कूल, मानसिंह कॉलेज एवं अन्य स्कूल कॉलेजों के आस-पास निरीक्षण किया और सिगरेट, बीड़ी और गुटखा बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की।
शासकीय स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट, बीड़ी और गुटखा न बिके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर स्कूल और कॉलेज के आस-पास तम्बाकू, सिगरेट और गुटखा बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की। अभियान के तहत सिगरेट, बीड़ी बेचने वालों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई करने के साथ-साथ उनसे लिखित में सहमति भी ली गई कि भविष्य में वे सिगरेट, बीड़ी और गुटखे का विक्रय नहीं करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर ने पाँच दुकानों के विरूद्ध रसीद काटकर अर्थदण्ड भी लगाया और पाँच दुकानदारों को चेतावनी का पत्र भी दिया। स्कूल कॉलेज के आस-पास की दुकानों पर जिनके यहां सिगरेट, बीड़ी एवं गुटखे का विक्रय किया जाता है उनसे लिखित में पत्र लिया कि वे भविष्य में अपनी दुकान पर सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू युक्त गुटखे का विक्रय नहीं करेंगे। जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के 100 मीटर दायरे में संचालित दुकानों का निरीक्षण कर सिगरेट, बीड़ी और गुटखे का विक्रय प्रतिबंधित कराया है।