स्वच्छता में शहर को अव्वल लाने के लिए हमें मॉनीटरिंग मैकेनिज्म मजबूत बनाना होगा - कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी

स्वच्छता में शहर को अव्वल लाने के लिए हमें मॉनीटरिंग मैकेनिज्म मजबूत बनाना होगा - कलेक्टर श्री अनुराग चौधर
स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित


स्वच्छता में शहर को अव्वल लाने के लिए आगामी दो माह बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं तथा इस कठिन परीक्षा के लिए हम सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी, इसके लिए हमें एक ऐसा सिस्टम विकसित करना चाहिए जिसमें हर स्तर पर नियमित माॅनीटरिंग हो तथा प्रतिदिन नियत समय पर सभी 66 वार्डों की रिपोर्ट मेरे पास आए और जहां भी लापरवाही मिले कडाई से कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त श्री संदीप माकिन को दिए।   


बालभवन के ऑडोटोरियम में आयोजित स्वच्छता सीमक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, श्री रिंकेश वैश्य, श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम सुश्री जयति सिंह, श्री सीबी प्रसाद, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री आर के श्रीवास्तव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री दिनेश शुक्ला सहित सभी वार्डों के वार्ड मॉनीटर एवं डब्ल्यूएचओ व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिए अपने पूरे प्रयास लगाने होगें तथा सभी को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करना होगा, इसके लिए हमें अपना मॉनीटरिंग मैकेनिज्म बहुत ही मजबूत करना है और हर स्तर पर मॉनीटरिंग होनी चाहिए और जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक वार्ड की मॉनीटरिंग के लिए एक-एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो कि वार्ड स्तर पर प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेगें। इसके लिए निगम स्तर पर एक सिस्टम बनाएं तथा प्रतिदिन का एक समय निश्चित करें और सभी वार्डों की रिपोर्ट भेजें तथा जहां भी लापरवाही मिले वहां निरीक्षण कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा सफाई व्यवस्था के सिस्टम को सुधारने के लिए जो भी कडी कार्यवाही करनी पडे आवश्यक रुप से करें जिससे लोगों में कार्यवाही का डर हो और उनकी आदत में सुधार आए। इसके साथ ही जो भी व्यक्ति बार बार समझाने पर भी नहीं मानता है तथा गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करें। वहीं सभी अधिकारी व कर्मचारी जो भी संसाधन हैं, उनमें की सर्वश्रेष्ठ करें तथा निगम जो भी आवश्यक मशीनरी किराए से लेनी हैं वह लेकर स्वच्छता अभियान में बेहतर से बेहतर कार्य करें।