ग्वालियर# इंटक मैदान में शराबियों के जमघट की सूचना मिली तो पुलिस ने वहां जाकर धरपकड़ की तो एक सिपाही शराब पीता हुआ हुआ मिला सादा वर्दी में थाने पहुंचे सिपाही ने हंगामा खड़ा कर दिया उसने थाना प्रभारी को बोला की ड्यूटी से फ्री होकर क्या शराब नहीं पी सकते? काफी बहस के बाद उसका मेडिकल कराया और रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए एसपी को भेज दी, जहां आज एसपी ने उसे निलंबित कर दिया .
हजीरा थाना पुलिस को क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी की इंटक मैदान में शाम ढलते ही शराब पीने वालों का जमघट लग जाता है और आए दिन विवाद होते रहते हैं बीती रात को पुलिस दलबल के साथ पहुंची यहां करीब एक दर्जन लोग शराब पी रहे थे जिन्हें पकड़कर पुलिस क staff-thane ले आया यहां नीले रंग ke tracksuit yuvak पहने हुए हरेंद्र जाट से पूछताछ हुई तो मालूम हुआ कि यह तो पुलिस का सिपाही है उससे पहले थाने से बिना कार्रवाई के जाने की जिद की इस पर टीआई आलोक सिंह ने आकर उसे शांत रहने को कहा जबकि वह बहस करने लगा वो कहने लगा कि मैं ड्यूटी से फ्री होकर शराब नहीं पी सकता क्या ? बहस बड़ी और वरिष्ठ अफसरों से बहस करने पर उतारू हो गया इसके बाद स्टाफ मैं आकर उसे शांत कराया और मेडिकल कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई मामले की रिपोर्ट बनाकर एसपी नवनीत भसीन को भेजी गई बुधवार को उस को सस्पेंड कर दिया गया
टीआई ने शराब पीते सिपाही को पकड़ा तो बोला ड्यूटी के बाद पी नहीं सकता क्या