वार्ड क्रमांक पांच में दामोदर कॉलोनी मस्जिद के पास गड्ढे एवं पानी भरा पड़ा हैकाफी निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह निकल नहीं पा रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय पार्षद शिल्पा चारी मेहरबान का कोई ध्यान नहीं है कितनी गंदी पड़ी है रोड बच्चे स्कूली नहीं निकल पा रहे हैं और मस्जिद भी है मस्जिद के बगल से सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों को और निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह लेकर नहीं पा रहे हैं जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने रईस खान को दी रईस खान ने मौके पर जाकर फोटो खींच कर लाए और क्षेत्रीय अधिकारी को भी जसवंत बैग ले को भी अवगत करा चुके हैं इनका भी क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं है इनका काम है शिवा पार्षद के पीछे घूमना पार्षद के घर पर समय पास करना और मंत्री के पीछे ही घूमना इनका कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरी ऊपर तक शिकायत कर दो ऐसे ऑफिसर रोको क्षेत्र से हटाया जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके आपका छोटा भाई रईस खान आपकी समस्या का समाधान कर रहा है अधिकारियों द्वारा कलेक्टर संभागायुक्त नगर निगम आयुक्त लिखकर भेज रहा है जिसकी समस्या का समाधान जल्द ही होगा
वार्ड क्रमांक पांच में दामोदर कॉलोनी मस्जिद के पास गड्ढे एवं पानी भरा पड़ा है