साथियों एवं शुभेच्छुओ, आप सभी को इस माध्यम से यह अवगत कराया जा रहा है कि *प्रिंटा जर्नलिस्ट एसोसिएशन* ने प्रदेश कार्यकारिणी की *आज भोपाल में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन* किया है जिसमें इंदौर के चर्चित Hanitreep मामले को लगातार एक्सक्लूसिव खबरें दे रहे सांध्य दैनिक *लोकवामी समाचार पत्र* के संपादक श्रीमान *जीतू सोनी* के घर परिवार, होटल इत्यादि पर देर रात पुलिस तथा खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए विचारण एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सूची पर चर्चा की जाएगी।
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Hanitreep मामले में श्रीमान जीतू सोनी जी हर दिन नये नये खुलासे अपने समाचार पत्र *लोक स्वामी* में करते जा रहे थे जिससे मध्य प्रदेश शासन के IAS और IPS खेमों के अलावा अनेक राजनैताओ में खलबली मची हुई है।
जिससे छुब्द होकर कमल नाथ सरकार पत्रकारों के विरुद्ध दमनकारी नीतियों को अंजाम दे रही है। *समय रहते कमल नाथ सरकार का इलाज नही किया गया तो एक एक करके हम सभी लोगों का ऐसा ही अंजाम होना सुनिश्चित समझिएगा सर जी।*
आपका साथी एवं शुभेच्छु
*ओमप्रकाश चौकसे*
प्रदेश अध्यक्ष
*प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन*
मोबाइल-9893456101