दुष्कर्म कर हत्या करने वाला दरिंदा फांसी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

6 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला दरिंदा फांसी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंच
---------------------------------------- जेएसबी रिपोर्टर ग्वालियर
----------------------------------------
  तेलंगाना मैं अस्पताल से घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या और फिर उसके शव को जलाने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में हुई मौत से पूरा देश मैं खुशी का माहौल है लेकिन कुछ ऐसी दरिंदगी ग्वालियर में भी हुई थी,   AAM KHO  में  6 साल की मासूम परी का केस..... डेढ़ साल पहले अपने माता पिता के साथ शादी समारोह मैं शामिल होने के लिए भिंड से ग्वालियर आई थी, शादी में सजी-धजी माता पिता के साथ शादी समारोह मैं शामिल होने के लिए परी भिंड से ग्वालियर आई थी शादी में सजी-धजी परी और उसके परिवार के लिए 20 जून 2018 की रात काली साबित हुई, चॉकलेट दिलाने के बहाने  शादी समारोह से अगवा कर जितेंद्र कुशवाहा नाम के दरिंदे ने पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी, इस घटना ने ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया था हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते दरिंदे को 24 घंटे में ढूंढ निकाल दिया गया था, जुलाई 2018 में अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना सिंह ने गवाह सबूत और JIRAH के बाद जितेंद्र को सजा-ए-मौत की भी सजा सुनाई थी, इस फैसले के खिलाफ दोषी हाईकोर्ट पहुंचा था, उसे उम्मीद थी कि हाई कोर्ट से उसे राहत मिल जाएगी, लेकिन पूरे मामले का अध्ययन करने के बाद अक्टूबर 2018 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के जस्टिस संजय यादव एवं विवेक अग्रवाल की पीठ ने अपर सत्र न्यायालय के सजा-ए-मौत  के फैसले को बरकरार रखा दोषी करार हो हो चुका जितेंद्र अब मौत की आहट से छटपटा रहा है जिंदगी बचाने के लिए जितेन और उसका परिवार अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचा है सुप्रीम कोर्ट अब जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगा.
YAH है  मामला
---------------------------------------- आयुर्वेदिक कॉलेज aam kho के पीछे न्यू विजय नगर में बने कम्युनिटी हॉल में 20 जून को 2018 को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए  आई भिंड निवासी 6 साल की मासूम बच्ची गायब हुई थी 21 जून को सुबह बच्ची की लाश   क्षत-विक्षत हालत में कम्युनिटी हॉल  से कुछ दूरी पर जंगल में मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया, हत्या की  हत्या के बाद बच्ची के शव को 150 मीटर  तक घसीटे जाने के बाद उसकी लाश झाड़ियों में फेंक दी गई इस मामले में अज्ञात आरोपी  को  घर पर दबोचने मैं सबसे अहम रोल न्यू विजय नगर में रहने वाले डॉक्टर डॉक्टर दीपक यादव के घर पर लगे सीसीटीवी  फुटेज ने निभाया. जिससे कि े पुलिस को आरोपी को पकड़ने में पूरी मदद मिली.