एफ आई आर नहीं करने पर टीआई पर मामला दर्ज

एफ आई आर नहीं करने पर टीआई पर मामला दर्
----------------------------------------
 JSB  रिपोर्टर ग्वालियर
---------------------------------------- 
 नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की सुनवाई नहीं करने वाले थाना प्रभारी अनिल भदौरिया पर एफ आई आर दर्ज हो गई है तत्कालीन ग्वालियर टीआई के रूप में पीड़िता की मौखिक शिकायत को गंभीरता से नहीं लेना और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर उन्हें विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया है
---------------------------------------- यह है पूरा मामला
--------------------------------------
  हजीरा क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय छात्रा को योगेश सिंह नामक युवक लिफ्ट देने के बहाने किले पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया वारदात की शिकायत पीड़िता ने ग्वालियर थाना प्रभारी अनिल भदौरिया सेकी लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को रफा दफा कर दिया इसके कुछ दिन बाद फिर से छात्रा का अपहरण हो गया और इसके बाद छात्रा के परिजनों ने कोर्ट में याचिका लगाई और कोर्ट को बताया कि पीड़िता ने योगेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था इसके बाद भी मामला दर्ज नहीं किया कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया और पुलिस कप्तान ने.
अनिल भदौरिया को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं इसके बाद छात्रा की शिकायत पर हजीरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है वहीं जांच के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने तत्कालीन टीआई अनिल भदौरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 166, 166-a, 167 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.