एसडीएम ने ली कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की क्लास।

डबरा 



अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राघवेंद्र पांडे ने आज दिनांक 1 दिसंबर 2019 को कन्या पाठशाला में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को शिक्षा का पाठ पढ़ाया और उन्हें बताया कि आपको इस कंपटीशन के दौर में किस तरह से तैयारी करनी चाहिए उन सभी पहलुओं पर श्री पांडे ने अपना मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को दिया वही कई सवाल छात्र-छात्राओं द्वारा श्री पांडे से पूछे गए जिनका सरल और सहज भाषा में छात्र-छात्राओं को उत्तर दिया।


हम सभी जानते हैं की इस भागमभाग भरी जिंदगी में प्रशासनिक अधिकारियों के पास समय नहीं है लेकिन फिर भी उसमें से कुछ समय निकालकर डबरा नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यादान योजना की अनोखी पहल करके छात्र छात्राओं को 2 घंटे निशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षा दी जा रही है। किस अनोखी पहल के पूरे शहर में जोर- तोर से चर्चा आम हो रही है।


मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले अनुभाग डबरा में ग्वालियर कलेक्टर चौधरी के मार्गदर्शन डबरा एसडीएम पांडे के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए विद्यादान योजना के तहत एक अनोखी पहल शुरू की है जिनका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य में सफल बनाने के लिए कन्या विद्यालय डबरा में शाम 5:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक छात्र छात्राओं को पीएससी, पटवारी, एसआई एमपी पुलिस आदि की तैयारी कराकर निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।