ग्वालियर
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात दोहरातेहुए साफ किया है कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को अपराधियों से मुक्त करना है हाल ही में सीएम कमलनाथ ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षको की बैठक में संगठित अपराध और माफिया के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई करने की बात कही है गृहमंत्री ने बताया कि गृह विभाग के पास समाज विरोधी माफियाओं की पूरी सूची लगभग तैयार है उचित समय पर माफिया की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा ग्वालियर और इंदौर में की गई कार्रवाई इसके बड़े उदाहरण है।
-पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि हमें अपराध और अपराधी मुक्त प्रदेश चाहिए,जहां कसावट की जरूरत हो वहां कसावट की जाए, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश की जनता को जो वचन दिए हैं, उन्हें निभा सकें और लोगों लोगों की सुरक्षा ठीक ढंग से कर सकें,यही हमारा उद्देश्य है उन्होंने साफ कहा माफियायों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, एक सबाल पर गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि
माफियाओं की लिस्ट हमारे पास कंप्लीट है,
इंदौर और ग्वालियर इसके दो बड़े उदाहरण हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि हम स्पष्ट कर चुके हैं प्रदेश में जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर कार्रवाई होगी, कानून से बढ़कर कोई नहीं है इस दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन ने पूर्व की बीजेपी की सरकार पर भी निशाना साधा और कहा पहले अपराधियों और माफियायों का साम्राज्य था,पूर्व की सरकार क्या देख रही थी यह समझ से परे है उन्होंने माफिया को राजनीतिक संरक्षण पर कहा कि सरकार और कानून से कोई बच नहीं सकता,कानून के हाथ लंबे होते हैं,अब कार्रवाई की सब तैयारी हो चुकी हैं।
एक सबाल पर उन्होंने कहा कि रेत माफिया के खिलाफ हम रणनीति बना रहे है जो जल्द सामने आ जायेगी किसी की तानाशाही अब नही चलने वाली रेत और अवैध उत्खनन करने वाले बख्शे नही जायेगे उन्होंने स्वीकारा कि उससे सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है उनपर कार्यवाही से अच्छे नतीजे आयेंगे मुख्यमंत्री ने एक सबाल पर कहा कि ग्वालियर चम्बल संभाग में नशा माफिया को नेस्तनाबूद करने पर भी पुलिस काम कर रही है।
बाइट - बाला बच्चन गृहमंत्री मध्यप्रदेश
गृह मंत्री ने अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया इस दौरान उन्होंने बढ़ते महिला अपराध पर कहा कि इसको रोकने और मामलों में शीघ्र कार्यवाही के साथ अपराधियों को पकड़ने पर भी हमारा फोकस है इसके लिये आवश्यक निर्देश पुलिस प्रशासन को आज दिये है।
बाइट -बाला बच्चन गृहमंत्री, मध्यप्रदेश
ग्वालियर से यतींद्र सिंह की रिपोर्ट