इंसास चुराने वालों की ग्वालियर में तलाश

आर्मी कैंप से 
----------------------------------------  जेएसबी रिपोर्टर ग्वालियर
----------------------------------------   पंचमढ़ी के आर्मी कैंप से दो इंसास और 20 कारतूस चोरी हो गए, चोरी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज हाथ आते ही पुलिस   पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया है, Gwalior police ko भी patarsi  के लिए निर्देश मिले हैं,  आरोपियों की तलाश  के लिए ग्वालियर के संभावित इलाकों में छानबीन की जा रही है.
 फोर्स के अत्याधुनिक इंसास राइफल चोरी होने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में हड़कंप मच गया है,
 दरअसल पचमढ़ी के अति संवेदनशील आर्मी कैंप से बीते रोज दो युवक अंदर दाखिल होकर दो इंसास राइफल व 20  कारतूस लेकर भाग गए हैं दोनों खुद को आरबी का अफसर बताकर दाखिल हुए थे दोनों पिपरिया से टैक्सी में सवार होकर आए थे इसके बाद राइफल लेकर लापता हो गए  खुलासा होने पर पचमढ़ी समेत पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई पुलिस मुख्यालय ने इसे  अति संवेदनशील मानते हुए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है ग्वालियर पुलिस को भी इस मामले में अलर्ट रहने को कहा गया है इसके साथ ही क्राइम ब्रांच मामले की पड़ताल कर रही है ग्वालियर पुलिस  आरोपियों का हुलिया देखकर उन्हें अपने  मुखबिर तंत्र में फैला चुकी है.