अज्ञात चोर हनुमान जी का मुकुट, हार व दान पेटी भी की पार कर ले गये..।
छत के रास्ते आए चोर जौरासी हनुमान मंदिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट, हार और दान पेटी पार कर ले गए। घटना बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी हनुमान मंदिर पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गई दान पेटी में एक माह की करीब ढाई लाख के करीब मंदिर की चढ़ोत्तरी थी।
शिन्दे की छावनी निवासी सुरेश चतुर्वेदी पुत्र एसपी चतुर्वेदी जौरासी हनुमान मंदिर पर पुजारी है और मंदिर की पूजा अर्चना सहित देखभाल करते है। बीती रात मंदिर की पूजा अर्चना के बाद वे घर आ गए थे। सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले खुले हुए थे और अंदर दान पेटी व हनुमान मुकुट के साथ ही हार गायब था। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वॉड को बुलवा लिया।
मंदिर महंत सुरेश चतुर्वेदी ने बताया कि एक माह से दान पेटी को खोला नहीं गया है। प्रत्येक माह दान पेटी से ढ़ाई से तीन लाख रुपए की चढ़ोत्तरी आती है। इसके साथ ही चोरी गया हनुमान जी का चांदी का हार सवा किलो चांदी तथा मुकुट का वजन आधा किलो से ज्यादा है।
वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि हनुमान मंदिर पर चोरो ने धावा बोलकर दान पेटी तथा चांदी का हार तथा मुकुट चोरी कर ले गए है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राघवेंद्र पांडे के निर्देशन पर नायब तहसीलदार विलौआ श्यामू श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया..। साथ ही चौरासी मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों पर डबरा एसडीओपी उमेश सिंह तोमर ने एक विशेष टीम गठित कर चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही है।