घर से बेघर करने की साजिश की प्रताड़ना से तंग युक्ती बेटी धरने पर
--------------------------------------
----------------------------------------
ग्वालियर# 1 साल से भाई भाभी का व्यवहार बदल गया है और वे जबरन उसे घर से बेदखल करना चाहते हैं जबकि यह मकान पिता ने खरीदा था और भाई के साथ ही वह थी वह भी मकानबराबर का हक रखती है यही बातें मेरे भाई भाभी के साथ ही वह भी इस मकान में बराबर का हक रखती है यही बात मेरे भाई भाभी को नागवार हुई और इन हालात में मैं वह मुझे प्रताड़ित तो करते ही हैं मुझे उनसे जान का भी खतरा है हो सकता है कि वह किसी साजिश के तहत मेरे खिलाफ झूठा मामला भी दर्ज करा दे अतः मुझे मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ रहा ह
यह कहना है कि हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू नरसिंह नगर निवासी ज्योति पुत्री केशव राजपूत का. उसने बताया कि 19 साल पहले पति से विवाद होने पर उसने तलाक ले लिया था और तभी सेवा है अपने भाई है मन तथा भाभी अर्चना के साथ रह रही है पिछले 1 साल से उनके भाई और भाभी का व्यवहार उसके प्रति बदल गया है और वह उसे घर से निकालने पर आमादा हैं और मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया है इसकी शिकायत पुलिस से की तो उन्होंने घर के बाहर निकाल दिया और आज बहुत ठंड मैं बाहर धरना दिया
मेरे खिलाफ झूठा मामला भी दर्ज करा दे अतः मुझे मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ रहा है