आदरणीय
आईएएस एवं आईपीएस वा मध्य प्रदेश के मंत्री एवं मुख्यमंत्री
संदर्भ में;-
मैं यतेंद्र कुमार सिंह पत्रकार मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिमान पत्रकार ग्वालियर जोगी पत्रकारिता के अलावा समाज को जागरूक करने का भी कार्य कर रहा हूं कई सालों से सागर ताल में हो रही आत्महत्या को लेकर शासन एवं प्रशासन के संज्ञान में सभी समस्या होने के बावजूद भी शासन एवं प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कई बार पुलिस विभाग द्वारा इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई मैंने खुद जब मैं भूख हड़ताल पर बैठे 4 दिन बाद शासन एवं प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया बड़ी सोचने की बात यह है कि कांग्रेश के कुछ लोगों ने यह सोचा कि यह षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी का है लेकिन ना तो मैं कांग्रेसका प्रतिनिधि हूं नाही भारतीय जनता पार्टी का परंतु मैं एक जनता का सेवक हूं जनता के लिए मैं मर भी सकता हूं बड़ी सोचने की बात यह है कि खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है इसका मैं सम्मान करता हूं मुझे बड़ी खुशी हुई कि वास्तव में कांगरे सरकार कार्य करने में सक्षम है कुछ महीने पूर्व एक घटना के तहत मेरी पिस्टल गिर गई मैंने कंट्रोल रूम एवं थाना प्रभारी उसकी जानकारी दी लेकिन उनका कहना था कि दो चार या 10 दिन रुक जाइए अगर मिलती है तो आपको मिल जाएगी नहीं मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी परंतु मुझे लिखित में सूचना देने की कहा उसी आधार पर रोजनामचा में उनसे भी कायम की गई और कहा गया कि इसी आधार पर आपको दूसरा शस्त्र खरीदने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन आज 8 माह हो चुके हैं मैं कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है आज मुझे लग रहा है कि पत्रकारिता अब चौथा स्तंभ नहीं रहा है क्योंकि शासन एवं प्रशासन पत्रकार अदाओं को चौथा स्तंभ नहीं समझ रहा है और मुझे प्रतीत हो रहा है कि मध्य प्रदेश एवं देशभर में जो लोग पत्रकार यूनियन चला रहे हैं उनको अपनी यूनियन बंद कर देनी चाहिए वह इसलिए की आप लोग दिखावा करते हैं वास्तव में पत्रकार कि जो समस्या है उसको ना देखते हुए आप लोग उनकी मदद नहीं कर रहे हैं मेरा कल लास्ट दिन है कि मैं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन से मिलने जा रहा हूं अगर मेरे समस्या का हल नहीं हुआ तो मैं निर्जल भूख हड़ताल पर बैठूंगा इसकी सूचना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज रहा हूं
1;- मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन
2;- सीपीआर जनसंपर्क मध्यप्रदेश शासन भोपाल
3;- डीजीपी मध्यप्रदेश शासन भोपाल
4;- प्रधानमंत्री भारत सरकार भारत
5:- गृहमंत्री भारत सरकार
6;-राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन
7;- मानव अधिकार आयोग भारत सरकार
8;- सभी राज्य के मुख्यमंत्री