ओल्ड एसपी ऑफिस बनेगा स्मार्ट थाना
( कलेक्टर एसपी ने किया शहर का निरीक्षण
---------------------------------------- जेएसबी रिपोर्टर ग्वालियर
--------------------------------------
छत्री मंडी के पास बने पुराने एसपी ऑफिस को अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट थाने का फेस दिया जाएगा स्थान को इस तरह विकसित किया जाएगा जिससे यहां व्यवसाय करने वाले व्यवसाई हो और यहां के निवासियों को सुरक्षा और सुविधा मिल सके यह बात कलेक्टर अनुराग चौधरी और एसपी नवनीत भसीन ने आज सुबह पुराने एसपी ऑफिस का निरीक्षण करने के दौरान कही, कलेक्टर व एसपी सुबह शहर भर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण करने पहुंचे थे इसी दौरान छतरी बाजार स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए सब्जी मंडी के बाहर एक व्यवस्थित पार्किंग बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, इसके साथ ही यह तय किया गया कि अच्युतानंदन व्यामशाला स्थल को फूल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह अपर आयुक्त दिनेश शुक्ला एसडीएम सीबी प्रसाद सहित संबंधित क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे.
गंदगी देख नाराज हुए अधिकारी दुकानदारों से ही उठ बाया कचरा
----------------------------------------- पुराने एसपी ऑफिस के पास स्थित कलारी के आसपास दुकानदारों द्वारा फैलाई गई गंदगी को देख कलेक्टर नाराज हुए इस पर दुकानदारों से ही गिलास पानी के पाउच और अन्य कचरे को साफ करवाया गया, वही इसके बाद मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जमा न करने के निर्देश दिए वही फल मंडी के व्यवसायियों को सड़क पर व्यवसाय ना करने तथा गंदगी ना फैलाने को लेकर चेतावनी दी गई बावजूद इसके गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए. वहीं एसडीएम अनिल बनवा रिया ने शहर में गंदगी फैलाने वालों पर 13000 का जुर्माना किया है.
ओल्ड एसपी ऑफिस बनेगा स्मार्ट थाना ( कलेक्टर एसपी ने किया शहर का निरीक्षण)