पंकज मर्डर का मास्टरमाइंड परमाल पुलिस मुठभेड़ में दबोचा पुलिस की 2 गोलियां घुटने के आर पा
------------------------------------ जेएसबी रिपोर्टर Gwalior
----------------------------------------
प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या में फरार कुख्यात गैंगस्टर परमाल तोमर को क्राइम ब्रांच ne जलालपुर के पास तड़के हुई मुठभेड़ में दबोच लिया क्राइम ब्रांच की दो गोलियां उसके पैर के घुटने के आर पार हो गई लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
हजीरा थाना इलाके के वैष्णो पुरम में प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या में वांटेड परमाल तोमर व उसके फरार दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, परमाल beeti 10 जुलाई को हत्या की वारदात करने के बाद से लगातार फरार चल रहा था इस दौरान सुराग लगा कि परमाल अपने साथियों के साथ शहर में रंजिश के चलते एक और वारदात करने आने वाला है ऐसे में एसपी नवनीत भसीन ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई करने का टास्क दिया कार्रवाई के लिए डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश सिंह तोमर ने टीआई दामोदर गुप्ता और टीम को बुला कर रात में ही हजीरा और आसपास मैं घेराबंदी कराई इस दौरान खबर लगी की काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर परमाल अपने दो साथियों के साथ जलालपुर से हाई में निकल रहा है पुलिस ने जलालपुर के रास्ते को घेर लिया इतने में पुलिस को देख परमाल और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी एके-47 और 9mm से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी पुलिस फायरिंग से घबराए परमाल के दोनों साथी फरार हो गए जबकि दो गोलिया परमाल के दाएं घुटने के आर पार हो चुकी थी पुलिस मैं के पास से 9 एमएम और 32 बोर की दो पिस्टल ए बरामद की है, उसे घायल हालत में जेएसके Troma सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया गया घायल बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस उसकी हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ कर उसके सहयोगी व वारदात के राज में विस्तार से चर्चा करेगी.
----------------------------------------
फेरारी में कई सफेदपोश कर रहे थे हेल्प
----------------------------------------
परमाल ने प्रारंभिक पूछताछ में कई चौका देने वाली जानकारी दी है उसने क्राइम ब्रांच के सामने कई सफेदपोश लोगों के नाम खोले हैं जो उसकी फेरारी में मदद कर रहे थे क्राइम ब्रांच ने उसके मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं पुलिस में मिले व्हाट्सएप वेट की बारीकी से पड़ताल कर रही है इसके बाद पुलिस ने इन पर 212 और 216 की कार्रवाई करेगी.
----------------------------------------
नजरअंदाज कर पहले फ्री किया फिर मौका मिलते ही दबोचा
---------------------------------------
जुलाई माह में हत्या करने के बाद 5 महीने तक पुलिस नहीं पकड़ पा रही थी उसके साथी सोनू चीनते का पुरा और भानपुरा पर भी 30 30 हजार का नाम है वहीं कांग्रेस नेता रमन चौहान वाह संजय तोमर पर 10 10000 का इनाम है, जब हजीरा थाना पुलिस धरपकड़ में नाकामयाब रही तो पूरा मामला क्राइम ब्रांच के हैंड ओवर किया गया यह गैंग इतनी शातिर है कि कब ही मोबाइल का इस्तेमाल या अनजान जगह पर जाती नहीं थी क्राइम ब्रांच ने गोपनीय ी तरीके से परमाल के बारे में जानकारी जुटा रही थी और मौका मिलते ही उसे धर दबोचा.
---------------------------------------- अब तक कर चुका है पांच हत्याएं
---------------------------------------- परमाल तोमर बेहद Dussahsi अपराधी है, पंकज की हत्या मिलाकर उस पर पांच हत्याएं दर्ज है इनमें अकेले ग्वालियर में 4 हत्याएं हैं जिसमें मनोहर कोली, राजू तोमर, सूरज भदोरिया और पंकज सिकरवार शामिल है अंबाह में भी इस पर एक हत्या है इनमें सूरज भदोरिया की हत्या में फैसला जल्दी आने वाला है
"आईजी ने दी शाबाशी, कप्तान का फ्री हैंड आया काम"
----------------------------------------
आपका कहना है
----------------------------------------
Hamare target number परमाल तो मर ही था ग्वालियर में एक और वारदात करने की तैयारी में था यह 26 अपराधों में नामजद रहा है हमारी क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे जलालपुर के पास शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा है इसके मददगार ओं को भी राउंडअप किया जाएगा इसके अलावा पालके परमाल के फरार साथी अब हमारी हिट लिस्ट में हैं .
---------------------------------------
नवनीत भसीन एसपी ग्वालियर
पंकज मर्डर का मास्टरमाइंड परमाल पुलिस मुठभेड़ में दबोचा पुलिस की 2 गोलियां घुटने के आर पार