तिहाड़ जेल में हलचल शु,रू, Takht तैयार, फांसी देने का ट्रायल
-----------------------------------------
नई दिल्ली# अभी वह तो साफ नहीं है कि तिहाड़ जेल में बंद फांसी की सजापाय किसी दोषी को सबसे पहले फांसी पर लटकाया जाएगा पर इतना अवश्य साफ हो गया है तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है, हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन के पास फांसी की सजा देने के लिए अभी कोई चिट्ठी नहीं पहुंची है पर तिहाड़ जेल प्रबंधन ने अपने स्तर पर फांसी देने का परीक्षण शुरूकर दिया है,
बता दें कि निर्भया कांड का दोषी मंडोली जेल में बंद था और उसे भी तिहाड़ स्विफ्ट कर दिया गया है बागी 3 दोषी पहले ही तिहाड़ जेल में बंद है.
तिहाड़ जेल में फांसी की सजा पाय अन्य कैदियों के साथ निर्भया कांड के चारों दोषी बंद है फांसी की सजा से बचने के लिए इनके सभी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं और अगर इन चारों को एक साथ फांसी दी जाती है तो? कैसे व्यवस्था करना होगी ?
इसका ट्रायल जेल प्रबंधन ने की के जी के भजन के हिसाब से डमी में hundred kilo रेत बालू भरकर उसे फांसी दी गई और इसी को ek ghante तक फांसी के तख्ते पर लटकाए रखा ट्राई का मकसद रस्सी की मजबूती परखना थी कि रस्सी तो धोखा नहीं दे जाएगी.
तिहाड़ जेल प्रबंधन ने अपने स्तर पर फांसी देने का परीक्षण शुरू