यातायात के नियमों का पूर्ण पालन कर लाल सिग्नल होने पर वाहन अवश्य रोकें।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि कक्षा-12वीं के छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने माता-पिता एवं परिजनों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का संदेश दें। यातायात के नियमों का पूर्ण पालन कर लाल सिग्नल होने पर वाहन अवश्य रोकें कचरे को डस्टबिन में ही डालें तथा प्लास्टिक के कपों एवं गिलास का उपयोग न करें। कलेक्टर ने कहा कि नगर की साफ-सफाई में नगर निगम के साथ सिविल सोसायटी का भी विशेष योगदान है। अत: समिति के सदस्य अपने-अपने निवास क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह करें।  


पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा गत माह में आयोजित हुए विभिन्न पर्वों पर प्रशासन एवं पुलिस को जो सहयोग दिया गया, उसके प्रति जिला एवं पुलिस प्रशासन आभारी हैं। उन्होंने कहा कि स्मैक के कारण युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। इसे रोकने में शांति समिति के सदस्यगण अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिससे युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी एवं अपराध रोकने में भी कमी आयेगी। स्मैक बेचने की सूचना होने पर तत्काल उन्हें सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर की बेहतर यातायात व्यवस्था हो, इसके लिए मुरार में हॉकर्स जोन बनाया गया तथा इंटक हजीरा मैदान पर हॉकर्स जोन स्थापित किया जा रहा है। 


बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव देते हुए आश्वासन दिया कि स्वच्छता अभियान में वह पूर्ण सहयोग देंगे।